रात में फिर गूँजी तेंदुए की दहाड़, दहशत में लोग

जीसीएफ सेक्टर 2 क्षेत्र में दी दस्तक रात में फिर गूँजी तेंदुए की दहाड़, दहशत में लोग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीसीएफ क्षेत्र में पाटबाबा व उससे लगे इलाके में कुछ दिनों से तेंदुए की फैमिली डेरा जमाए हुए है। शनिवार की सुबह जहाँ एमईएस पंप हाउस नंबर 1 के पास तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ नजर आया था, वहीं रात में तेंदुए की दहाड़ सेक्टर 2 में सुनी गई। उधर निगरानी में जुटी सुरक्षा टीम व वन विभाग की टीम रात्रि गश्त कर हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों जीसीएफ न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जंगल के रास्ते तेंदुए ने एक बकरी व चरवाहे पर हमला कर दिया था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। इसके बाद शनिवार की दोपहर एमईएस पंप हाउस कर्मी ने तेंदुए को पेड़ पर बैठे देखा था और दो शावक नीचे चहल-कदमी कर रहे थे। पंप कर्मी की सूचना पर फैक्ट्री सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
कुछ स्थानों को चिन्हित किया
जानकारों के अनुसार जीसीएफ क्षेत्र में लगातार तेंदुए की आहट सुनाई देने के बाद वन विभाग द्वारा पाटबाबा, न्यू कॉलोनी और विद्यानगर से लगे कुछ स्थलों को चिन्हित किया है जहाँ तेंदुए की फैमिली का ठिकाना होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार आज सुरक्षा दस्ते के साथ वन विभाग के अधिकारी चिन्हित किए गये स्थलों का निरीक्षण करेंगे।
पूरे क्षेत्र में लगाया सख्त पहरा
जानकारों के अनुसार जीसीएफ क्षेत्र में जिस स्थान पर तेंदुआ नजर आ रहा है उसके आसपास ही फैक्ट्री क्वार्टर हैं और रहवासी क्षेत्र होने के कारण लोग दहशत में हैं। यहाँ अँधेरा होते ही सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगता है। सुरक्षा के मद््देनजर फैक्ट्री सुरक्षा विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वही वन विभाग का अमला लगातार गश्त कर रहा है।

Created On :   16 Jan 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story