नकली उर्वरक बेचने वाले तीन विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, कराई एफआईआर

License of three vendors selling fake fertilizer revoked, FIR registered
नकली उर्वरक बेचने वाले तीन विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, कराई एफआईआर
नकली उर्वरक बेचने वाले तीन विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, कराई एफआईआर



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  नकली उर्वरक एवं कीटनाशकों का भंडारण पाए जाने पर  जिले के तीन उर्वरक और कीटनाशक विक्रेताओं नाव्या कृषि फार्म शिवाजी वार्ड पनागर, नाव्या कृषि केंद्र मझौली रोड पनागर और महेश बीज भंडार चेरीताल जबलपुर के लाइसेंस निरस्त कर दिये गए हैं । उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एस के निगम के अनुसार खजरी-खिरिया बायपास चौराहे पर अमर कृषि फार्म स्थित गोदाम से अन्नपूर्णा एग्रो केमिकल्स के नाम से संचालित नकली उर्वरक और कीटनाशक बनाने की फेक्ट्री पकड़े जाने के बाद इन प्रतिष्ठानों की भी आकस्मिक जॉच की गई थी । नकली उर्वरक एवं कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री के दस्तावेजों के परीक्षण में इन तीनों फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक एवं कीटनाशकों की सप्लाई करने के बिल और बाउचर भी प्राप्त हुये थे । उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार उर्वरक एवं कीटनाशक के तीनों फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस उर्वरक नियंत्रण आदेश, कीटनाशी अधिनियम  एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने के कारण निरस्त किये गये हैं । तीनों उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ सबंधित पुलिस थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई जा चुकी है ।

Created On :   3 Jan 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story