- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Life imprisonment to two accused of robbery and murder, fined 20-20 thousand
दैनिक भास्कर हिंदी: लूट और हत्या के दो आरोपियों को उम्रकैद, 20-20 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में स्थित एक खेत में बने मकान में एक वृद्ध को लूटकर उसकी हत्या करने के आरोप में जिला सत्र न्यायालय ने दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। एडीजे इंद्रा सिंह की अदालत ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले दोनों आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में कुल 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभियोजन के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा विसण्डा के ग्राम आलिया में रहने वाला विजय सिंह उर्फ बड़कू व राजाबाबू यादव ने 23 व 24 दिसंबर 2013 की दरम्यिानी रात को खमरिया थाना क्षेत्र के एक खेत में बने मकान में घुसकर रामचंद्र मिश्रा के साथ पहल मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई थी। आरोपियों ने उनके पास रखे रुपये व सोने की चैन व मोबाईल लूटा और फरार हो गए थे। मृतक रामचंद्र के पुत्र आलोक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर लूटी हुई सामग्री बरामद की थी। सुनवाई के दौरान पेश किये गये साक्ष्यों व गवाहों के मद्देनजर अदालत ने दोनों आरोपियों को सजा सुनाई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर बुलाई जाती थी कॉल गर्ल -होती थीं होटल में सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: दो हजार रूपये लूटकर कर दी थी जबलपुर के छिंद व्यापारी की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्वनर श्री लालजी टण्डन आज जबलपुर में - राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगे Governor
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई