फर्जी आईडी बनाकर लोन लेने वाले दे रहे धमकी - सौंपा ज्ञापन 

Loan seekers are threatening by creating fake IDs - submitted memorandum
फर्जी आईडी बनाकर लोन लेने वाले दे रहे धमकी - सौंपा ज्ञापन 
फर्जी आईडी बनाकर लोन लेने वाले दे रहे धमकी - सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं के नाम पर लोन निकालने वाले गिरोह के द्वारा जिन महिलाओं के नाम पर लोन निकाला गया है उन्हें धमकाने और उनके साथ अश्लीलता करते हुए मारपीट किए जाने की घटना को लेकर जय रेवाखंड ने एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर जालसाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। 
पुलिस उनकी जेब में 
इस मामले को लेकर पीडि़त महिला जया गुप्ता, किरण पंडित, अनामिका यादव, मीना गुप्ता, दुर्गा सेन, लक्ष्मी सोनी, माया सोनी आदि ने रेवाखंड के आनंद श्रीवास्तव, अपूर्व त्रिवेदी, शुभम मिश्रा, राधा शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिए गये थे और उनकी फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर लोन निकाल लिए गये। जानकारी लगने पर महिलाओं ने जब जालसाजों से इस मामले में चर्चा करना चाही तो उन्होंने अपने गुर्गों को भेजकर महिलाओं को धमकाया और मारपीट कर अभद्रता की गयी। उनका कहना था कि पुलिस उनकी जेब में है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। इस घटना से भयभीत महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है। 
 

Created On :   28 Oct 2019 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story