• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Lockdown migrant workers found travelling in mixer tank of concrete mixer truck by police indore mp

दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में जान से खिलवाड़: मिक्सर मशीन में छुपकर जा रहे थे मजूदर, इंदौर में पकड़े गए

May 2nd, 2020

डिजिटल डेस्क, इंदौर। कोरोनावायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई क्षेत्रों के मजदूरों को साधन सुलभ नहीं हो पा रहा है। इसके लिए मजदूर तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। कुछ मजदूरों ने तो सीमेंट-गिट्टी को मिलाने वाले मिक्सर को ही अपने परिवहन का साधन बना डाला, मगर इंदौर में वे पकड़े गए। सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। वहीं मिस्कर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर के क्षिप्रा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (यातायात) उमाकांत चौधरी ने कहा कि  सांवेर रोड पर चैक पोस्ट बनाया गया है। जहां पुलिस बल तैनात है और आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहे एक मिक्सर में कुछ हलचल नजर आई। जब उसे देखा गया तो मिक्सर के अंदर 18 लोग थे।

उन्होंने बताया कि जब पूछताछ की गई तो मजदूरों ने बताया कि वे इसमें सवार होकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे हैं। इन मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है, वहीं मिक्सर को जब्त कर सांवेर थाने में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि राज्य सरकारों द्वारा मजदूरों के लिए बसें भेजी जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार ने श्रमिक रेलगाड़ियां भी चलाई हैं। इसके बाद भी मजदूर साधन न मिलने पर अपने घरों तक पहुंचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं।