लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों से वसूला गया साढ़े 14 लाख से अधिक का जुर्माना

Lockdown - More than 14 and a half lakh fine imposed on those who broke the rules
लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों से वसूला गया साढ़े 14 लाख से अधिक का जुर्माना
लॉकडाउन - नियम तोडऩे वालों से वसूला गया साढ़े 14 लाख से अधिक का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के कारण लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और अब तक 14 हजार 144 लोगों से साढ़े 14 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई है जो कि बिना वजह वाहनों पर घूमते नजर आये। इनके अलावा उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई जो कि छूट के समय के बाद भी दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। यही नहीं उन दुकानदारों से भी जुर्माना वसूल किया गया, जिन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं थी फिर भी वे दुकान खोल कर बैठे थे। इधर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे 1917 प्रकरणों में 2303 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर पहली बार सौ रुपये का चालान किया गया। उसके बाद दूसरी बार दो पहिया वाहनों पर दो सवारी बैठाने पर ढाई सौ रुपये का चालान किया जा रहा है। यह चालान मौके पर ही वसूल किया जा रहा है। जो जुर्माना नहीं दे रहे हैं उनके वाहन जब्त किये जा रहे हैं। 
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को दबोचा 
लॉक डाउन के चलते लोगों को अवैध रूप से शराब पहुँचाने वालों को भी दबोचने का काम तेज कर दिया गया है। जबलपुर शहर एवं देहात में बड़ी संख्या में शराब बेचने वालों को पकड़ा गया।   लार्डगंज थाना क्षेत्र में राजेन्द्र यादव को पकड़ा गया जो कि शराब बेच रहा था। उसके पास देशी शराब एक थैले में मिली। वहीं गोरखपुर क्षेत्र में सुनील बिछैले को रामपुर के पास पकड़ा, उसके पास 15 छोटी बोतलों में शराब िमली है। तिलवारा पुल के पास दीपक पटेल को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। इसी तरह बरगी नगर में अंकुर सराठे को एक दर्जन शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया। चरगवाँ के ग्राम कोहला में परसराम ठाकुर से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। गोसलपुर में अशोक बाई कुचबंधिया एवं मझौली के लोहारी में बुद्धू बाई से एक कुप्पी शराब जब्त की गई है।         

Created On :   16 May 2020 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story