- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Locoshed closed, now diesel engine will not be repaired in Satna
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकोशेड बंद, अब सतना में नहीं होगी डीजल इंजन की रिपेयरिंग

डिजिटल डेस्क सतना। मुंबई-हावड़ा रेल खंड के सतना जंक्शन में अब डीजल इंजनों की रिपेयरिंग नहीं होगी। यहां के लोको ट्रिप शेड को बंद करने के फैसले को हरी झंडी दे दी गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि अब सतना की जगह कटनी जंक्शन में डीजल इंजनों की रिपेयरिंग की जाएगी। यहां काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को कंज्यूमर डिपो (आरसीडी) में शामिल कर लिया जाएगा।
ऐसा क्यों
मुम्बई-हावड़ा रेल खंड पर जबलपुर- मानिकपुर के बीच शत प्रतिशत रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने से अब इस सेक्शन में सिर्फ 30 प्रतिशत ही डीजल इंजन चलेंगे। जबकि शेष 70 प्रतिशत टे्रनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजनों से किया जाएगा। इस लिहाज से सतना में पदस्थ लोको ट्रिप शेड के कर्मचारियों को रेलवे कंज्यूमर डिपों में शिफ्ट किया जाएगा। जबकि सुपरवाइजरों को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
40 वर्ष पहले हुई थी स्थापना
बताया गया है कि सतना में लोकोशेड की स्थापना तकरीबन 40 वर्ष पहले हुई थी। मगर, शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाने और महज 30 प्रतिशत डीजल इंजन के ही ट्रैक पर रहने के कारण इनकी रिपेयरिंग का काम कटनी में होगा। इस शेड में यहां एक दर्जन से अधिक सुपरवाइजर एवं अन्य तकनीकी स्टॉफ सेवारत था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना - पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ ,50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात से आए सीधी के श्रमिक की सतना से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में कोरोना - 60 दिन का वर्किंग प्लान , 2 माह में सामने आ सकते हैं कोरोना के 1100 मामले!
दैनिक भास्कर हिंदी: एक हजार किलोमीटर पैदल चलने के बाद सतना में प्रसूता को मिली जननी एक्सप्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण के आरापी की तलाश में सतना पहुंची भोपाल की क्राइम ब्रांच