दो हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मी को लोकायुक्त ने दबोचा

नयागाँव स्थित गोरखपुर तहसील कार्यालय में छापा, एक अन्य को भी बनाया आरोपी दो हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मी को लोकायुक्त ने दबोचा

 
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नयागाँव स्थित तहसील कार्यालय गोरखपुर में पदस्थ महिला कर्मी द्वारा जमीन नामांतरण के एक प्रकरण को निपटाने के लिए दलाल के माध्यम से आवेदक से दो हजार की रिश्वत माँगी गई थी। गुरुवार की शाम सवा 5 बजे के करीब लोकायुक्त टीम ने घेराबंदी की और महिला कर्मी द्वारा रिश्वत के नोट लेते ही उसे दबोच लिया। इस दौरान मौके पर दलाल भी पकड़ा गया। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी विधिवत गिरफ्तारी करते हुए जमानत पर रिहा किया।
इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले उत्कर्ष उपाध्याय ने जमीन के नामांतरण के लिए गोरखपुर तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। उक्त प्रकरण को निपटाने के लिए महिला लिपिक शोभा गुप्ता ने दलाल किशन श्रीवास्तव के जरिए दो हजार की रिश्वत माँगी थी। परेशान होकर आवेदक द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दी गई थी। गुरुवार की शाम लोकायुक्त टीम ने आवेदक को रिश्वत के नोट लेकर भेजा और दलाल के माध्यम से जैसे ही महिला लिपिक शोभा गुप्ता ने नोट अपने हाथ में थामे लोकायुक्त टीम ने दोनों को दबोच लिया। उधर तहसील कार्यालय में लोकायुक्त का छापा पडऩे की खबर कर्मचारियों को लगी तो कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

Created On :   30 Sept 2021 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story