रात 12 बजे जन्मे प्रभु यीशु, केक  काटकर दीं बधाइयां

Lord Jesus, born at 12 oclock in the night,   congratulations on cutting the cake
रात 12 बजे जन्मे प्रभु यीशु, केक  काटकर दीं बधाइयां
रात 12 बजे जन्मे प्रभु यीशु, केक  काटकर दीं बधाइयां


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सैंटा क्लॉज, क्रिसमस ट्री, केक और जिंगल बैल सॉन्ग। झिलमिलाती लाइट्स से जगमगाते गिरिजाघर। घरो में फैली रोशनी और खुशियों भरा नजारा। ठीक 12 बजे चर्च में प्रार्थना कर प्रभु यीशु का वेलकम किया, तो वहीं केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेशन का शानदार आगाज भी हुआ। क्रिसमस यानी प्रभु यीशु का जन्मोत्सव। प्रभु के वेलकम के साथ ही शहर में आज क्रिसमस की रोशनी दिखाई देगी। जहाँ एक ओर घरो में केक और स्वादिष्ट पकवानों से गेस्ट का वेलकम
होगा, तो वहीं यंगस्टर्स की थीम पार्टी भी खास होगी। क्रिसमस सॉन्ग, टेस्टी फूड और दोस्तों का साथ बॉर्न फायर पार्टी को इन्ट्रेस्टिंग बनाएगा, तो वहीं सैंटा और घर में बड़ों से मिलने वाले गिफ्ट्स भी खुशियों को दोगुना करेंगे। यूथ ने क्रिसमस पार्टी भी प्लान की है।
सुंदर चरनियों में नजर आ रहे प्रभु यीशु-
घर हो या फिर गिरिजाघर। प्रभु यीशु के स्वागत के लिए सुंदर चरनियाँ भी सजाई गई हैं। जिनमें प्रभु यीशु का बालरूप नजर आ रहा है। चरनी यानी
गौशाला को नयापन देने के लिए उन्हें सुंदर लाइट्स से सजाया गया है।
चर्च में होगी प्रार्थना-
क्रिसमस की सुबह चर्च में प्रार्थना करके, कैंडल्स जलाकर और एक-दूसरे को केक खिलाकर मैरी क्रिसमस कहने का सिलसिला शुरू होगा। इसके साथ ही घरों में गेट टू गेदर के रौनक भी बिखरेगी। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक पकवानों के साथ होगा। सोसायटीज की फैमिलीज़ मिलकर सेलिब्रेशन करने के लिए तैयार हैं।
डिफरेंट फ्लेवर्स के केक-
क्रिसमस पर सबसे खास होते हैं केक। जिंजर और फ्रूट केक के अलावा डिफरेंट व्हैरायटीज़ के केक भी सेलिब्रेशन के उत्साह को बढ़ाएँगे। यूँ तो क्रिश्चियन फैमिलीज़ होम मेड केक ज्यादा पसंद करती हैं, लेकिन थीम पार्टीज़ के लिए बेकरी शॉप्स में एक से बढ़कर एक केक की व्हैरायटीज़ हैं।
ड्रेसेस में दिखेगा टशन-
 कूल विंटर में हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए गल्र्स वनपीस, गाउन, मिडी ड्रेस और जींस-टॉप में नजर आएँगी, तो वहीं ब्वॉयज़ कोट-सूट, थ्री-पीस, टू-पीस और जींस विद ब्लेजर पहनकर कूल लुक कैरी करेंगे। क्रिसमस सेलिब्रेशन में यंगस्टर्स का फैशन फंडा भी खूब नजर आएगा।
थीम पार्टी होगी खास-
क्रिसमस पर थीम पार्टीज भी अरेंज की गई हैं। जिसमें शामिल होने के लिए युवाओं की खास तैयारी है। स्टाइलिश ड्रेसेस, फंकी गॉगल्स, सेंटा कैप और म्यूजिक प्रिपेयर किया गया है। उत्साह, जोश और एक्साइटमेंट से सजी ईवनिंग पार्टीज़ आज शाम होते ही शुरू होंगी।
मिलेंगे सरप्राइज़ गिफ्ट-
बड़ों से बच्चों को मिलने वाले उपहार क्रिसमस की परंपरा है। ऐसे में सीक्रेट सेंटा से मिलने वाले गिफ्ट्स के लिए ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी एक्साइटेड हैं। ईना, शिप्रा और िसम्पी ने बताया कि उन्हें हर साल अपने पेरेन्ट्स से सरप्राइज़ गिफ्ट मिलते हैं। इस बार क्या मिलेगा, इसके लिए वे उत्सुक हैं।

Created On :   24 Dec 2019 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story