प्रभु यीशु का जन्म ईसाई समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के मानव के लिए हुआ-फादर संजीत

गाये मसीही गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुतियां प्रभु यीशु का जन्म ईसाई समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के मानव के लिए हुआ-फादर संजीत

डिजिटल डेस्क सतना।  सतना के रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट मैरी सीएनआई  चर्च परिसर में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ फॉदर रेव्ह संजीत पारवे ने विशेष प्रार्थना कर किया। इस क्रम में समाज के लोगों ने मसीह गीत गाकर आराधना की। फॉदर रेव्ह संजीत पारवे ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म सिर्फ ईसाई समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के मानव के लिए हुआ । प्रभु यीशु मसीह के जन्म की भविष्यवाणी हजारों वर्ष पूर्व भविष्य वक्ताओं ने कर ली थी। क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के बाद सद्भाव भोज हुआ। इस क्रम में उपस्थित सचिव डॉ. हेमंत डेनियल, कोषाध्यक्ष बबिता दाउद सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए।

Created On :   25 Dec 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story