बेमौसम बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों का नुकसान, दामों में गिरावट

Loss of vegetable farmers due to unseasonal rains, fall in prices
बेमौसम बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों का नुकसान, दामों में गिरावट
खामगांव बेमौसम बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों का नुकसान, दामों में गिरावट

डिजिटल डेस्क, खामगांव. सब्जियों के दाम में गिरावट हुई हैं, जिस कारण सब्जी उत्पादक किसान हवालदिल हुए हैं। ठोक बाजार में टमाटर की दो से तीन रूपए किलों से व्यापारी किसानों से खरीदी कर रहे है। तो सब्जी बिक्रेता दस रूपए किलों से टमाटर की बिक्री कर रहे है, जिले समेत तहसील में हुए बेमौसम बारिश कारण सब्जियों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। आसमान में बादल छाए होने से टमाटर फसल का नुकसान टालने के लिए किसान बाजार में टमाटर बिक्री के लिए ला रहे है। जिस कारण दामों में गिरावट हुई हैं, किसानोंे का बुवाई खर्च में निकलना मुश्किल हुआ है, जिस कारण सब्जि उत्पादक किसान संकट में आए है।

मुख्य बाजार में टमाटर दो रूपए किलो

हर्रासी में सुबह किसान ग्रामीण परिसर से सब्जी बिक्री के लिए लाते है, टमाटर को हर्रासी में प्रति कैरेट ६० से ७० रूपए दाम मिल रहा है। प्रति किलो दो रूपए दाम मिल रहा है। विगत दो सालों से सब्जी के रोप की बीज महंगे हुए है, उसी तरह छिड़काव के दवाई के दाम भी बढ़ गए  है। सब्जी के खेत में हररोज मजदूरों की जरूरत होती है। मजदूर मिलना मुश्किल हुआ हैं, मजदूरी के दाम भी बढ़ गए है, जिस कारण उत्पादन खर्च में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। बड़ी मेहनत से फसल को हर साल सब्जी बाजार में लाने पर दाम गिर जाते है। बाजार में पत्ता कोबी, फुल कोबी, आलु समेत पालक, मेथी इन हरें सब्जियों के दाम गिर गए है। तो मिरची, भंेड़ी, बीट, गाजर महंगे है, गवार के शेंग एवं शेवगे की शेंग के दाम भी बढ़े हुए हैं।
 

Created On :   21 March 2023 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story