बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से गेहूं- प्याज- मक्का-चना फसलों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, खामगांव. विगत दो से तीन दिनों से जिले में बेमौसम बारिश हो रही हैं, उसी तरह तहसील के ग्राम नागझरी बु, नागझरी खु, वझर, माटरगांव, झोडगा, कोंटी गांव में १८ मार्च को तेज तुफान के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई। जिसमंे गेहूं, प्याज, चना, मका आदि फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं। जिसमें किसान भारत गव्हाणे, शाम गव्हाणे, ओम मगर, विक्की तोंडे, सुनिता तोंडे, गोपाल तोंडे, सचिन तोंडे, सुनील साठे आदि किसानों का लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। राज्य में सभी ओर बेमौसम बारिश हो रही हैं, खामगांव तहसील के शिला नेमाने, पलशी बु, संभापुर, लोणी, कदमापुर, लोंखंडा, बोरीअडगांव, अटाली, आंबेटाकली, कारेगांव बुं इन ग्रामों में रात के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई। उसी तरह आज १९ मार्च को भी आसमान में बादल छाय हुए थे।
Created On :   20 March 2023 7:08 PM IST