- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंधड़ और अंधकार हारे, मोबाइल की...
अंधड़ और अंधकार हारे, मोबाइल की रोशनी में चलती रही अदालत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोर्ट रूम में सुनवाई चल रही है, तभी आँधी-तूफान रुकावट डालने की कोशिश करते हैं। सुनवाई में कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर लाइट चली जाती है। दस्तावेजों पर मोबाइल की टॉर्च से रोशनी डाली जाती है, सुनवाई तब भी नहीं थमती। सुनने में यह वैसे तो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लगती है, लेकिन हकीकत में यह ऐसा वाक्या है जो जिला दंडाधिकारी के कोर्ट रूम में हुआ, वह भी पूरे 3 घंटे तक..।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेड के कक्ष में शाम तकरीबन 4 बजे से मामलों की सुनवाई शुरू हुई। इसके चंद मिनट बाद ही मौसम ने करवट बदली और हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली। कुछ देर बाद ही आँधी चलने लगी और फिर लाइट भी चली गई। जिससे कलेक्टर कोर्ट में घुप अँधेरा छा गया। चंद मिनट के लिए सुनवाई रुक गई लेकिन अगले ही पल कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने टेबल पर रखे मोबाइल की टार्च ऑन की और सुनवाई जारी रखने के निर्देश दिए। हालाँकि पक्ष और विपक्ष के साथ कोर्ट रूम का स्टाफ भी अचरज में पड़ गया।
सुनवाई देख लैम्प बुलाई-
तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद जब कलेक्टर ने अगले मामले की फाइल पलटाई तो स्टाफ को अंदेशा हो गया कि सुनवाई अभी भी थमने वाली नहीं है। लिहाजा, लैम्प के लिए कुछ कर्मियों को दौड़ाया गया। कुछ समय बाद लैम्प आते ही बाकी लोगों का भी मन लग गया। बगैर बिजली के तकरीबन 3 घंटे बाद शाम 7 बजे सुनवाई समाप्त हुई। जानकारों का कहना है कि कोर्ट रूम में वैसे तो इन्वर्टर की व्यवस्था है लेकिन वायरिंग में कुछ परेशानी होने के चलते उससे सप्लाई नहीं की जा सकी। बताया गया है कि न्यायालय में लगभग 40 प्रकरण लगे थे, इन्हें सुनने के बाद उन्होंने 10 लोगों के प्रकरण पर और सुनवाई की।
Created On :   23 May 2022 11:25 PM IST