- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से लूना सवार की मौत...
कार की टक्कर से लूना सवार की मौत -देर रात हवाबाग कॉलेज के सामने हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित हवाबाग कॉलेज के सामने रात साढ़े 12 बजे के करीब बेलगाम भागते कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लूना चालक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल लूना चालक को मेडिकल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार साउथ सिविल लाइन निवासी जगत िसंह ने रात 3 बजे के करीब गोरखपुर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपनी कार से ग्वारीघाट दर्शन कर वापस कटंगा की ओर आ रहे थे। हवाबाग कॉलेज के सामने दूसरी ओर की सड़क पर कटंगा से रामपुर की ओर जा रही नीले रंग की कार तेज गति भागती हुई आई और चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे लूना क्रमांक एमपी 20 एसआर 2349 के चालक को टक्कर मार दी। उन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन किया एवं घायल को उपचार के लिए मेडिकल रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लूना चालक को टक्कर मारने वाली बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 3086 है। वहीं देर रात मेडिकल से सूचना मिली कि घायल की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र कुमार दाहिया उम्र 37 वर्ष निवासी कटंगा जेडीए कॉलोनी के रूप में परिजनों द्वारा की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की है।
Created On :   12 Oct 2020 2:33 PM IST