- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Madhya Pradesh CM said - Reservation will be available only after seeing the misery of OBC community closely
महाराष्ट्र: मध्यप्रदेश के सीएम बोले - ओबीसी समुदाय का दुख करीब से देखने के बाद ही निकलेगा आरक्षण

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले की परली तहसिल में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओबीसी समुदाय का दुख करीब से देखने के बाद ही आरक्षण का कोई हल निकल सकता है। गोपीनाथ गढ़ में स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि जब ओबीसी आरक्षण रद्द होने की खबर मिली, मैं अदालत गया। इस दौरान मेरा साथ कोई देगा की नहीं, मुझे इसकी परवाह नहीं थी। इस मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करने जिस जानकारी की आवश्यकता थी वह जानकारी हासिल की गई। चार माह तक दिन रात उसी पर काम किया और ओबीसी आरक्षण लेकर ही मैने चैन की सांस ली, लेकिन महाराष्ट्र में सही पहल की जाती तो ओबीसी आरक्षण का कोई ना कोई रास्ता जरूर निकलता। इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे, सांसद प्रितम मुंडे उपस्थित थीं।
गोपीनाथ मुंडे ने इतिहास रचा
मुंडे राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे। जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उनका रिश्ता पुराना था। बात 1980 की करें तो तब से 1985 और 1990 से 2009 तक वह विधायक रहे। फिर लोकसभा चले गए। साल 1992 से 1995 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। इसके बाद 2009 में बीड संसदीय सीट से सांसद चुने गए। लोकसभा चुनाव में भी वह इसी सीट से जीते। उनकी छवि जमीनी नेता की थी। वह राजनीतिक विरोधियों से भी अच्छे संबंध रखने के लिए जाने जाते थे। उनका अच्छा जनाधार माना जाता था.
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
रीवा: बुलडोजर चलाकर गुंडे व दादाओं से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है, घर योग्य जमीन गरीबों में बाटेंगे - शिवराज सिंह चौहान
नरसिंहपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल का किया शुभारंभ।
मध्य प्रदेश: पीएम मोदी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत, सीएम ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम को दिया न्योता
मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर एक्ट को मिला पार्टी का समर्थन
मध्य प्रदेश: बाबा साहेब के सामाजिक समरसता के सपने को साकार करना सरकार का लक्ष्य - शिवराज सिंह चौहान