महाअभियान: दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ यूथ ने उत्साह से लगावाया सुरक्षा का टीका

Maha Abhiyan: With the disabled and the elderly, the youth enthusiastically got the vaccine of safety
महाअभियान: दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ यूथ ने उत्साह से लगावाया सुरक्षा का टीका
महाअभियान: दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ यूथ ने उत्साह से लगावाया सुरक्षा का टीका


-वैक्सीनेशन सेंटर में गुलाब के फूल देकर किया लोगों का स्वागत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर विश्व योग दिवस से शुरू हुये कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन जबलपुर जिले के निवासियों में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है । न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के  टीकाकरण केंद्रों में भी भारी संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं । दिव्यांगों और बुजुर्ग भी टीके लगवाने में पीछे नहीं है । शहर के घमापुर क्षेत्र स्थित निर्मला चर्च में वैक्सीन लगवाने भारी संख्या में लोग पहुँचे । यहाँ टीका लगवाने वाले लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी । दिव्यांग राजेश चौधरी ने भी इस केंद्र पर पहुँचकर कोरोना का टीका  लगवाया । राजेश ने टीका लगाने के इस अभियान को चलाने के लिये सरकार खासतौर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद दिया । राजेश को ट्रायसिकल पर ही टीका लगाया गया ।
मुस्लिम समुदाय में भी दिखा उत्साह
 विश्व योग दिवस पर शुरू हुये कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रति मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है । महाअभियान के पहले दिन आज जिला अस्पताल के सामने हितकारिणी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के नागरिकों ने कोरोना के टीके लगवाये । यहाँ वैक्सीनेशन का क्रम अभी भी जारी है मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर  इसमें हिस्सा ले रहे हैं ।वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत इस केंद्र पर टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ विधायक  विनय सक्सेना ने किया ।इस मौके पर  शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी ने कोरोना का टीका लगाने पहुँचे प्रत्येक व्यक्ति का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया ।

Created On :   21 Jun 2021 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story