सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए महाजनको एनटीपीसी के साथ बनाएगा संयुक्त कंपनी

Mahajan will form a joint venture with NTPC to set up a solar power park
सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए महाजनको एनटीपीसी के साथ बनाएगा संयुक्त कंपनी
मंत्रिमंडल की मंजूरी सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए महाजनको एनटीपीसी के साथ बनाएगा संयुक्त कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए महाजनको को एनटीपीसी के साथ संयुक्त कंपनी बनाने को गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। यह संयुक्त उद्यम कंपनी प्रदेश में 2500 मेगावाट क्षमता तक अल्ट्रा मेगा अक्षय (नवीकरणीय) सौर ऊर्जा पार्क विकसित करेगी। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग को राज्य नोडल एजेंसी के रूप में घोषित किया गया है। जिस पर राज्य सरकार की अपारंपरिक ऊर्जा नीति से संबंधित मामलों के अनुपालन की जिम्मेदारी होगी। इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत निर्मिती कंपनी (महाजनको) और राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) अथवा उसकी सहायक व सहयोगी कंपनी का 50-50 प्रतिशत पूंजी निवेश होगा। सौर ऊर्जा पार्क में परियोजना धारकों से एक मुश्त शुल्क व वार्षिक संचालन व देखभाल शुल्क आदि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार वसूले जाएंगे। राज्य में अपारंपरिक ऊर्जा के लिए 17360 मेगावाट क्षमता का निर्माण परियोजना 21 मार्च 2025 तक विकसित की जाएगी। जिसमें से 12930 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने का लक्ष्य है। राज्य में फिलहाल 9305 मेगावाट क्षमता की परियोजना कार्यान्वित है। जबकि 2123 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना कार्यान्वित होने वाली है। 
 

Created On :   7 April 2022 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story