- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महानगरी एक्सप्रेस को मिला सुपर...
महानगरी एक्सप्रेस को मिला सुपर फास्ट का दर्जा - ट्रेन नंबर भी बदला, किराया भी बढ़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारतीय रेल की अनेक यात्री गाडिय़ों को सुपर फास्ट ट्रेन का दर्जा दिया गया है, इन गाडिय़ों की सूची में जबलपुर से होकर गुजरने वाली महानगरी एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है, साथ ही ट्रेन का नम्बर भी बदल दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड द्वारा सुपर फास्ट एक्सप्रेस घोषित किया गया है। यह गाड़ी अब पूरे मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी, जिससे मुंबई के जाने में समय की बचत होगी। इसके साथ ही इस ट्रेन को सुपर फास्ट बनाने पर शयनयान श्रेणी में प्रति यात्री 30 रुपए, उच्च श्रेणी में प्रति यात्री 50 रुपए का अतिरिक्त प्रभार सुपरफास्ट चार्ज के रूप में लिया जाएगा। इसके साथ ही इस ट्रेन का नंबर 01094/93 भी बदलकर अब 02194/93 किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 01094 के रूप में रात 9:25 बजे जबलपुर से छूटती थी, लेकिन हाल ही में इस ट्रेन का समय बदल गया है। अब यह गाड़ी शाम 7:10 बजे बनारस से जबलपुर आकर मुंबई की ओर रवाना हो रही है। वर्तमान में तकनीकी कारणों से इस ट्रेन का नंबर अभी पुराना 01094/93 बना हुआ था, लेकिन यह ट्रेन सुपर फास्ट घोषित हो गई है और इसके लिए यात्रियों से अतिरिक्त सुपर फास्ट प्रभार भी टिकट निरीक्षकों द्वरा यात्रियों से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया िक अब ट्रेन का नया नंबर 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा। अभी यह ट्रेन सुपर फास्ट स्पेशल के नाम से ही चल रही है।
वलसाड स्पेशल का टाइम बदला - रांची टर्मिनस जबलपुर होकर गुजरेगी
रेलवे में जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने के बाद रेल प्रशासन ने जबलपुर से होकर गुजरने वाली वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के टाइम में बदलाव किया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित के अनुसार 12 दिसम्बर से स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया जा रहा है, जो वलवाड से रात 11.15 बजे चलेगी और इटारसी होते हुए दोपहर 2.50 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी और 10 मिनट का हॉल्ट लेने के बाद कटनी के लिए रवाना होगी।
दोपहर में आएगी स्पेशल ट्रेन - वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 दिसम्बर से चलाने की घोषणा की है, जो जबलपुर होकर गुजरेगी। जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन रांची से रात 9.05 बजे चलेगी और सतना, कटनी होते हुए दोपहर 3.55 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी और 10 मिनट रुकने के बाद नरसिंहपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
Created On :   12 Dec 2020 2:54 PM IST