- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रांझी आदर्श मार्केट में अतिक्रमण...
Jabalpur News: रांझी आदर्श मार्केट में अतिक्रमण निगल गई पार्किंग, दुकानों तक पहुंचना हुआ मुश्किल

- जेडीए ने 40 साल पहले बनाया था मार्केट, पार्किंग के लिए छोड़ी गई थी पर्याप्त जगह जिम्मेदारों को परवाह नहीं
- जेडीए ने लगभग 20 वर्ष पूर्व आदर्श मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर दुकानें बना दी थीं।
Jabalpur News: उपनगरीय क्षेत्र रांझी के आदर्श मार्केट की 30 फीट की पार्किंग को अतिक्रमण ने निगल लिया है। यहां पर वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है। इसके कारण रोज जाम लग रहा है। आम नागरिक परेशानी झेल रहे हैं। इसके बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों काे कोई परवाह नहीं है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने लगभग 40 वर्ष पूर्व रांझी मेन रोड पर आदर्श मार्केट में 45 दुकानों का निर्माण किया था।
उस समय मार्केट के सामने पार्किंग के लिए 30 फीट जगह छोड़ी गई थी। यहां खरीददारी के लिए आने वाले लोग मार्केट के सामने वाहनों को खड़ा किया करते थे। धीरे-धीरे मार्केट के सामने अतिक्रमण होने लगे। अब अतिक्रमण इतने ज्यादा हो गए हैं कि वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ रहा है। मार्केट के बाजू में पेट्रोल पंप खुलने के बाद पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है।
दिन-भर रहता है हैवी ट्रैफिक
रांझी में आदर्श मार्केट जबलपुर-अमरकंटक रोड पर स्थित है। इस सड़क से दिन भर बसों और भारी वाहनों का आवागमन होता है। इसके साथ ही रांझी की 2 लाख की आबादी इसी सड़क से शहर की ओर जाती है। यहां से ही आयुध निर्माणी खमरिया, जीसीएफ, व्हीएफजे, सीओडी, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप के कर्मचारियों का आना-जाना होता है।
मार्केट के सामने बनाई 10 फीट की सड़क, शेष 20 फीट पर ठेले वालों का कब्जा
जेडीए ने आदर्श मार्केट के सामने पार्किंग के लिए 30 फीट की जगह छोड़ी थी। उसमें से 10 फीट पर सड़क का निर्माण कर दिया गया है। शेष 20 फीट जगह पर ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। शाम होते ही यहां पर अराजकता का माहौल बन जाता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार जेडीए और नगर निगम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
फर्स्ट फ्लोर पर बना दीं दुकानें
जेडीए ने लगभग 20 वर्ष पूर्व आदर्श मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर दुकानें बना दी थीं। इसके बाद यहां पर पार्किंग की समस्या और विकराल हो गई। हालात ये हैं कि फर्स्ट फ्लोर के दुकानदारों के वाहन खड़े करने तक की जगह नहीं बची है। इसके बाद भी पार्किंग की जगह खाली नहीं कराई जा रही है। नागरिकों की शिकायत पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता यहां पहुंचता जरूर है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
दुकानदारों ने कर रखा है पार्किंग पर कब्जा
आदर्श मार्केट के सामने पार्किंग की जमीन पर कई दुकानदारों ने भी कब्जा कर रखा है। कुछ दुकानदार पार्किंग की जगह पर ठेले लगवाकर किराया वसूल रहे हैं। कुछ दुकानदार खुद ठेले लगा रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रांझी आदर्श मार्केट के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय-समय पर की जाती है। जल्द ही यहां की पार्किंग से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
-सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी
Created On :   15 May 2025 6:18 PM IST