Jabalpur News: कठौंदा पटाखा बाजार से 10 अवैध दुकानें हटाईं

कठौंदा पटाखा बाजार से 10 अवैध दुकानें हटाईं
  • टीन शेड लगाकर किया गया था अवैध दुकानों का निर्माण
  • गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने टीन शेड से बनी 10 अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की।
  • अवैध दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे।

Jabalpur News: कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में टीन शेड से निर्माण की गईं 10 अवैध दुकानों को नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने हटा दिया। इस कार्रवाई से पटाखा बाजार में अवैध दुकानें बनाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि कठौंदा पटाखा बाजार में 44 भूखंडों का आवंटन किया गया था।

जिस पर पटाखा दुकानें बनाई गई थीं। इन भूखंडों के अतिरिक्त 10 अन्य भूखंडों पर अजय कुमार कटारिया, दिनेश कुमार अग्रहरि, राहुल नामदेव, सांद्र ताम्रकार, रूपेश कुमार गुप्ता, बरखा ताम्रकार, रीना केशरवानी, उर्मिला चक्रवर्ती, धीरज केशरवानी और माया चक्रवर्ती ने अवैध कब्जा करके टीन शेड से दुकानों का निर्माण किया था।

अवैध दुकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने टीन शेड से बनी 10 अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नायब तहसीलदार अधारताल रत्नेश ठवरे, सहायक आयुक्त अंकिता बर्मन, उपयंत्री प्रमोद अग्रवाल, दल प्रभारी अंकित पारस, अभिषेक समुद्रे, जे. प्रवीण और नदीम अहमद मौजूद रहे।

Created On :   16 May 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story