Jabalpur News: सिर कटी लाश का मामला: अधमरा कर हाथ-पैर काटे, फिर धड़ से अलग किया सिर

सिर कटी लाश का मामला: अधमरा कर हाथ-पैर काटे, फिर धड़ से अलग किया सिर
होमगार्ड जवान ने बेटा और दामाद के साथ मिलकर किया अपहरण, फिर की हत्या

Jabalpur News। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कृष्णा काॅलोनी के एक तालाबनुमा भूखंड पर सिर कटी लाश बरामद की गई थी। मृतक का सिर व एक हाथ गायब था। मृतक की पहचान परम ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी कजरवारा के रूप होने के बाद उसकी हत्या करने वाले होमगार्ड जवान, उसके बेटे व दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियांे ने बताया कि उन्होंने परम का अपरहण कर उसे मारपीट कर अधमरा किया फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके दोनों पैर व हाथ काटे, फिर सिर काटा था। आरोपियों की निशानदेही पर सिर बरामद किया गया है। इस संबंध में बताया गया कि मंगलवार की शाम काॅलोनी के एक भूखंड जिसमें पानी भरा था और झाड़ियां उगी थीं उसमें बदबू आने के बाद एक सिर कटी लाश बरामद की गई थी। मृतक का सिर व एक हाथ गायब था। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बुधवार को एक हाथ बरामद किया था। मृतक की पहचान परम ठाकुर निवासी कजरवारा के रूप में की गई थी, वहीं सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने पर 10 मई की रात दो बजे के करीब भूखंड का पानी करीब 5 से 7 फीट उछला था, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि आसपास के ही किसी घर से बोरे में भरकर लाश को पानी में फेंका गया था। टीअाई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने पूर्व में कजरवारा में रहने वाले होमगार्ड जवान राकेश कटारिया जो कि वर्तमान में कृष्णा काॅलाेनी में रहता है को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने बेटे साेहेल कटारिया व रेलवे पुल क्रमांक 2 के पास रहने वाले दामाद राजवीर के साथ मिलकर परम ठाकुर की हत्या करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिर बरामद किया।

पत्नी की मौत को लेकर था संदेह

पूछताछ में आरोपी राकेश कटारिया ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व गोराबाजार में रहता था। करीब 3 माह पूर्व उसकी पत्नी की छत से गिरने से मौत हो गई थी। राकेश को संदेह था कि उसकी पत्नी की मौत गिरने से नहीं हुई, बल्कि परम ठाकुर ने उसकी हत्या की है।

रेल पुल नंबर 3 के पास से किया था अपहरण

एएसपी अानंद कलादगी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि आरोपियोंं से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि 10 मई की रात परम ठाकुर को रेलवे पुल नंबर 3 के पास घूमता देख राजवीर ने अपने ससुर राकेश को जानकारी दी थी। उसके बाद राकेश अपने बेटे के साथ कार से वहां पहुंचे और परम का अपहरण कर नंदन विहार काॅलोनी स्थित अपने किराए के मकान में ले गये थे।

गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद- जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कजरवारा मंे गाड़ी खड़ी करने की बात पर राकेश का परम से विवाद हुआ था। उसके बाद राकेश की पत्नी की मौत हो गई, जिसके बाद राकेश ने परम की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक उसका अपहरण किया फिर नंदन विहार काॅलोनी के किराए के मकान में ले जाकर बल्ले से उसकी बेरहमी से पिटाई की। अधमरा होने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंके थे।

Created On :   15 May 2025 10:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story