आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ लेने में महाराष्ट्र अव्वल

Maharashtra tops in taking advantage of self-reliant India employment scheme
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ लेने में महाराष्ट्र अव्वल
एबीआरवाई आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ लेने में महाराष्ट्र अव्वल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई) का लाभ उठाने के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल है। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि 10 जुलाई 2022 तक देश में इस योजना के कुल 59 लाख 53 हजार लाभार्थियों में से अकेले महाराष्ट्र के 9 लाख 64 हजार लाभार्थी हैं। तेली ने यह जानकरी सोमवार को लोकसभा में सांसद नवनीत राणा के एक प्रश्न में लिखित जवाब में दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निधि का आवंटन राज्यवार या जिलावार नहीं किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान एबीआरवाई के तहत 6,400 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। श्री तेली ने बताया कि योजना की शुरूआत से 10 जुलाई 2022 तक 5,887 करोड़ रूपये का वितरण किया जा चुका है। इसमें से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 4,711 लाभार्थियों को 5 करोड़ 77 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है।
 

Created On :   25 July 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story