मझौली हत्याकांड: 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी मृतक की पहचान

Majhauli massacre: The identity of the deceased could not be ascertained even after 24 hours
मझौली हत्याकांड: 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी मृतक की पहचान
वारदात के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस मझौली हत्याकांड: 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी मृतक की पहचान


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के इंद्राना गाँव में रविवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीएम िरपोर्ट में हत्या धारदार हथियार से करने की बात सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने अधिकृत तौर पर अज्ञात लोगों के िखलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। सोमवार की सुबह से ही पुलिस की कई टीमें मृतक की पहचान और वारदात के कारणों की छानबीन में जुटी रहीं।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे मझौली थाने में सूचना पहुँची थी िक इंद्राना के एक खेत में 35 से 40 वर्षीय युवक का धड़ चादर से ढका हुआ पड़ा है। सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुँची थी। देर रात मृतक का िसर घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर कटंगी रोड पर िमला था। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई में एमके और ओम बना हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मृतक की िशनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह धारदार हथियार से होने की बात सामने आई है। हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। िफलहाल मृतक की पहचान करना प्राथमिकता है, िजसके आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी।
-शिवेश सिंह बघेल, एएसपी ग्रामीण

Created On :   20 Jun 2022 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story