चलने लायक बनाएँ सड़कें, समय पर हों काम

पदयात्रा में दिखा लोगों का जन आक्रोश चलने लायक बनाएँ सड़कें, समय पर हों काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में चल रहे अनियोजित िवकास कार्यों पर कांग्रेस ने हल्ला बोलते हुए उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में बुधवार को जन आक्रोश पदयात्रा िनकाली। जिसमें शहर िवकास के नाम पर प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानियों पर लगाम लगाने की बात कही। राइट टाउन स्थित विधायक कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा को मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने हरी झंडी दिखाई। पदयात्रा में शहर की जनता का भी साथ मिला। इस दौरान विधायक ने प्रशासन को चेतावनी दी कि उनकी मनमानियाँ अब बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। पदयात्रा का समापन बल्देवबाग चौराहे पर हुआ, जहाँ खुले मंच से पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के नुमाइंदों से जनहित के मुद्दों जैसे फ्लाईओवर का अनियोजित विकास, मनमाने तरीके से जमीनों का अधिग्रहण और प्रभावितों को मुआवजा न दिया जाना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई जिसके बाद राज्यपाल और सीएम के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि फ्लाईओवर निर्माण के नाम पर स्मार्ट सिटी के तहत निर्धारित मार्ग के मकानों व दुकानों के साथ ही अन्य जमीनों को अधिग्रहित किया गया है उन्हें मुआवजा दिया जाये। स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाई जा रही सड़कों के निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है फिर भी ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है इस पर रोक लगाकर राशि काटी जाए। सड़कों को चलने लायक बनाया जाए। सड़कों के गड्ढे भरे जाएँ। कोई भी सड़क बंद करने के पहले चेतावनी बोर्ड लगाया जाए। सड़कों पर उड़ती धूल से व्यापार प्रभावित हो रहा है और वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियाँ हो रही हैं, पानी का छिड़काव कराया जाये। काम में लापरवाही से पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना है, पाइप लाइनों का सुधार कराया जाये। अगर जनता को राहत नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, रेखा विनोद जैन, आलोक मिश्रा, वीरेंद्र चौबे, झल्लेलाल जैन, हाजी कदीर सोनी, शिव कुमार चौबे, अभिषेक चौकसे चिंटू, सुशीला कनौजिया, टीकाराम कोष्टा, सुरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Created On :   5 Jan 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story