डुमना में नन्हें शावकों के साथ घूमते दिखे नर-मादा तेंदुए

Male-female leopards were seen roaming with young cubs in Dumna
डुमना में नन्हें शावकों के साथ घूमते दिखे नर-मादा तेंदुए
नए परिवार के मूवमेंट से पर्यावरण व वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में खुशी का माहौल डुमना में नन्हें शावकों के साथ घूमते दिखे नर-मादा तेंदुए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित बंजारी माता मंदिर के पास गुरुवार की सुबह तेंदुए के एक परिवार को लोगों ने घूमता हुआ देखा। सुबह करीब 7 बजे कुछ ग्रामीण गाय-बकरी चरा रहे थे, इसी दौरान गायों ने अजीब हरकतें शुरू कर दीं, िजससे ग्रामीण समझ गए कि आसपास तेंदुआ या कोई िशकारी जानवर मौजूद है। लिहाजा सभी जानवरों को हकालकर ग्रामीण गाँव की तरफ ले जाने लगे। इसी दौरान मंदिर के पिछले हिस्से में दो नन्हें शावकों के साथ नर-मादा तेंदुए खंदारी जलाशय की तरफ जाते हुए दिखे।
विगत दिनों डुमना रोड पर एक्सिडेंट में हुई तेंदुए की मौत के बाद से दूसरे तेंदुओं का मूवमेंट नहीं हो रहा था, लेकिन गुरुवार की सुबह नए परिवार के मूवमेंट से पर्यावरण व वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है िक वन िवभाग को जल्द से जल्द तेंदुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति के तहत काम करना होगा। क्योंकि तेंदुए की मौत के बाद वन िवभाग और नगर िनगम के बीच सीमा व अधिकार क्षेत्र के चलते किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी।

कोबरा ने फैलाई दहशत
धनवंतरी नगर में रहने वाले अंिकत जाधव के घर में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे कोबरा प्रजाति का साँप घुस गया। साँप को देखकर अंिकत का परिवार दहशत में आ गया और सभी लोग बाहर िनकलकर खड़े हो गए। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने वहाँ पहुँचकर साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Created On :   19 Aug 2021 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story