डंपर की टक्कर से नरवाई की आग में गिरा युवक, मौत - केवलारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की गई जान

Man dies in Narwai fire due to collision with dumper, death - two bike riders killed in road accident
डंपर की टक्कर से नरवाई की आग में गिरा युवक, मौत - केवलारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की गई जान
डंपर की टक्कर से नरवाई की आग में गिरा युवक, मौत - केवलारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की गई जान

डिजिटल डेस्क  सिवनी । केवलारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक शख्स की जहां टक्कर से मौत हुई वहीं दूसरा शख्स बाइक से उछलकर खेत में जा गिरा, जहां नरवाई की आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर लगभग 12.30 बजे सीताराम ट्रांसपोर्ट केवलारी का डंपर क्रमांक एमपी 22 एच 2641 खैरलांजी से केवलारी की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था।  इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 22 एमके 3450 में सवार दो लोगों की टक्कर डंपर से हो गई। खैरलांजी व गंगाटोला के बीच हुए इस सड़क हादसे में बाइक चालक इंद्र कुमार जंघेला(32) निवासी पनवास मौके पर ही मृत हो गया। वहीं दूसरा घायल विक्की पिता चंद्रभान सिंह बघेल(23) निवासी मलारा सड़क किनारे खेत में जा गिरा। वह जिस खेत में गिरा उसमें नरवाई की आग जल रही थी। आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस डंपर जब्त कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।  
 

Created On :   7 May 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story