- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- प्रेमी के साथ भागने विवाहिता ने रची...
प्रेमी के साथ भागने विवाहिता ने रची थी अपने ही अपहरण की साजिश , दोनों गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। प्रेमी के साथ अपने ही अपहरण की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने एक विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 315 बोर का एक लोडेड कट्टा और 2 जिंदा कारतूस तथा अपहरण की कथित वारदात में प्रयुक्त लालरंग की बाइक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इसी सिलसिले में अभी एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 365 , 341, 120 बी और 308 तथा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कायमी की गई है।
ऐसे हुई पकड़
एसपी ने बताया कि 18 अगस्त को श्रवण यादव पिता रामविश्वास निवासी खोह ने उचेहरा थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो नईबस्ती (सतना) स्थित ससुराल से अपनी पत्नी रिंकी और 9 साल की भांजी को लेकर बाइक से अपने गांव खोह जा रहा था। शाम साढ़े 7 बजे के करीब जैसे ही वो लगरगवां के पास पहुंचा लालरंग की बाइक से आए 2 युवकों ने उन्हें रोक लिया। एक ने श्रवण की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी। पत्नी को कट्टे की नोक पर ही दूसरी बाइक में बैठा कर दोनों आरोपी भाग गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पार्टियों को सक्रिय किया गया। इसी बीच पुलिस की एक टीम ने देखा कि एक महिला के साथ बाइक में एक युवक अमरपाटन की ओर जा रहा है। पुलिस ने रोका तो दोनों ने भागने की कोशिश की। घेराबंदी के दौरान पकड़ में आई महिला ने अपना नाम रिंकी यादव (22) बताया। पता चला की साथ का युवक उसका प्रेमी देवेन्द्र यादव पिता स्वर्गीय जगदीश यादव (19) निवासी करहिया थाना चोरहटा (रीवा) है।
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नईबस्ती ( सतना ) निवासी रिंकी का विवाह पिछले 11 मई को उचेहरा थाना क्षेत्र के खोह निवासी श्रवण यादव के साथ हुआ था। उसका प्रेमी देवेन्द्र यादव नईबस्ती में ही रह कर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। दोनों आपस के दूर के रिश्तेदार हैं। इन दोनों के बीच विगत डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच रिंकी की शादी हो गई,लेकिन दोनों मोबाइल के जरिए परस्पर संपर्क में थे।
पति ने नाकाम कर दी थी भागने की कोशिश
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन मनाने के लिए रिंकी ससुराल से यहां आई थी। इसी बीच देवेन्द्र के साथ भागने की भी योजना बनी थी,लेकिन इसी बीच पति श्रवण के ससुराल आ जाने पर ये योजना नाकाम हो गई।योजना की नाकामी पर दोनों ने अपहरण की कहानी गढ़ी और इसी योजना के तहत लगरगवां के पास देवेन्द्र यादव अपने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर कहानी रच दी। श्रवण यादव ने भी पुलिस को बताया कि तकरीबन 3 माह पूर्व उचेहरा में भी उसके साथ कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने मारपीट की थी,मगर तब वो वजह नहीं समझ पाया था।
Created On :   20 Aug 2019 1:10 PM IST