दवा दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

Massive fire in medicine shop, loss of 50 lakhs
दवा दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान
डीवीआर सुरक्षित, फुटेज मिलने की संभावना दवा दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  अधारताल विमल नर्सिंग होम के सामने स्थित एक दवा दुकान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भीषण अग्निकांड हुआ। इसमें दुकान पूरी तरह खाक हो गई, जिससे करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का आकलन िकया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है िक करीब एक माह पूर्व पास की ही एक और दवा दुकान में भी इसी प्रकार का अग्निकांड हुआ था, जिससे किसी साजिश की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
फायर ब्रिगेड से िमली जानकारी के अनुसार शेख सलीम की अधारताल स्थित दवा दुकान न्यू डिस्काउंट मेडीकोज में बीती रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मकान मालिक द्वारा दी गई। इसके बाद तत्काल ही दुकान के कर्मचारी और संचालक मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दुकान का शटर तक पिघल चुका था और अंदर रखी लाखों की दवाइयाँ और फर्नीचर खाक हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शेख सलीम ने बतया िक पूर्व में माही मेडीकोज में आग लगी थी जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था, इसलिए सभी सतर्क हो गए थे और दुकान बंद करने के बाद हर उपकरण भी बंद कर दिया जाता था।
डीवीआर पर टिकी उम्मीद-
दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जो कि पूरी तरह जल चुके हैं लेकिन डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर यानी डीवीआर सुरक्षित है और उससे फुटेज मिलने की संभावना है, जिसके बाद पता चल सकता है िक आग कैसे लगी या लगाई गई।

Created On :   29 Sept 2021 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story