ट्रक के पिछले पहिए में फंसने से मैकेनिक की मौत
डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान थाना क्षेत्र के श्री श्याम मोटर्स स्पेअर पार्ट शॉप, कांद्री में ट्रक के पिछले पहिए में फंसने से बुरी तरह घायल मैकेनिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे के दरम्यान फरियादी शेख आमीर रफीक मोहम्मद शेख (32) कन्हान निवासी का मित्र पप्पू धनिराम चौहान (30) हनुमान नगर, कन्हान निवासी दोनों गैरेज में काम कर रहे थे। ट्रक क्रमांक एमएच-40, वाई-9779 के क्लच सेटिंग का काम निपटाने के बाद पप्पू ट्रक के सामने खड़ा था। इस बीच सामने खड़े ट्रक क्रमांक एमएच-40, वाई-6485 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से पीछे लिया। जिससे पप्पू ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कामठी के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर के ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पप्पू की मौत हो गई। कन्हान पुलिस स्टेशन में फरियादी शेख आमीर रफीक मोहम्मद शेख की शिकायत पर आरोपी ट्रक क्रमांक एमएच-40, वाई-6485 के चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 (अ) व सहधारा मोटर अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच थानेदार विलास काले के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार प्रवीण चव्हाण कर रहे हैं।
Created On :   27 Jan 2023 6:39 PM IST