Panna News: श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रोतागण

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रोतागण

Panna News: ककरहटी के नाला पार में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान की भक्तिमय मोक्षदायिनी गंगा प्रवाहित हो रही है। व्यास पीठ पंडित प्रभाकर शास्त्री यजमान वीरेंद्र पाण्डेय एवं श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय व श्रोतागणों को जगत के पालन तारणहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराते बताया कि जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो सारा जेल दिव्य प्रकाश से आलोकित हो गया और सभी प्रहरेदार मूर्छित हो गये तब भगवान ने पिता वासुदेव से कहा कि मुझे वृन्दावन यशोदा और नंद बाबा के यहां छोडक़र उनके यहां जन्मी योग माया रूपी पुत्री के ले आओ तब अर्धरात्रि को वासुदेव जी टोकरी लेकर निकले।

भीषण बारिश से यमुना मैया उफान पर थीं लेकिन वसुदेव जी श्रीकृष्ण को लेकर यमुना पार कर वृन्दावन में नंद बाबा के यहां पहुंचे और यशोदा मैया के साथ लिटाकर योग माया रूपी कन्या को लेकर पुन: वापिस कंस की जेल में आ गये जैसे ही जेल के अंदर प्रवेश हुये तो प्रहरेदारों को रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी जिसकी सूचना कंस को दी जैसे ही कंस ने सुना तो कारागार गया और योगमाया रुपी कन्या उठाकर पटका तो योगमाया रुपी पुत्री ने कहा कि मुझे मारने वाले तेरा सर्वनाश करने वाला तो वृंदावन मे अवतरित हो चुका है यह कहते हुए आसमान में विलीन हो गई। जिस तरह से वृन्दावन में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया था उसी प्रकार श्रीमद्भागवत कथा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा हुई तो यजमान वीरेंद्र पाण्डेय टोकनी लेकर निकले तो चहुं ओर खुशियां मनाई जाने लगीं। भक्तगण झूम झूम कर नाचने लगे। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल का स्वर गुंजायमान हो उठा। भक्त जनों ने श्रीकृष्ण की आरती पूजा करते हुए आनंद के सागर डूबे हुए भावविभोर होकर झूम उठे।

Created On :   4 Nov 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story