सिमरिया में जेके सेम लिमिटेड के द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया तहसील अन्तर्गत जेके सेम सेन्ट्रल लिमिटेड द्वारा स्थानीय लोगो के लिए अनेक प्रकार के समाजिक कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य संबधित शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी कडी में सिमरिया तहसील में चिकित्सा शिविर का आयोजन आज 14 मई को 9 बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय स्कूल प्रांगण बोदा मे आयोजित किया जा रहा है। कंम्पनी के मीडिया प्रभारी आलोक राज गौतम ने बताया कि शिविर मे परामर्श, उपचार एवं परीक्षण किया जायेगा। जिसमे ब्लड शुगर की जांच, हीमाग्लाबिन, मलेरिया, टाईफाईड, रक्त दबाव आदि तथा उक्त शिविर मे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा स्त्रियों से संबंधित बीमारियों की जांच की जायेगी। इसके अलावा अन्य चिकित्सक उपलब्ध होगें जो जांच परिक्षण के बाद आवश्यक दबाए भी नि:शुल्क प्रदान करेगें। हड्डी रोग विशेषज्ञ भी जांच एवं उपचार करेगें। सेन्ट्रल लिमिटेड द्वारा स्थानीय लोगो से अधिक से अधिक संख्या मे पहुचने तथा शिविर के लाभ उठाने की अपील की है।
Created On :   14 May 2022 5:41 PM IST