डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती ने अपने ही घर में लाखों चुराए, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार 

Medical student stole lakhs of rupee from her own house, three arrested
डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती ने अपने ही घर में लाखों चुराए, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार 
डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती ने अपने ही घर में लाखों चुराए, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही एक लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने घर में ही 13 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मामला मुंबई से सटे भिवंडी इलाके का है। पुलिस ने मामले में लड़की के धुले में रहने वाले प्रेमी और उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन में 22 जुलाई को सुवर्णा सोंगीकर नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में जब कोई नहीं था किसी ने घर में रखें 13 लाख 21 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी  चोरी कर लिए। जांच में साफ हुआ की चोरी के लिए नकली चाबियों का इस्तेमाल किया गया था। अलमारी के साथ-साथ रसोई घर में लोहे के बक्से में प्लास्टिक की थैली में बांधकर रखे गए रुपए और गहने भी चोरी हुए थे। इससे साफ हो गया कि चोरी में किसी जान पहचान वाले का ही हाथ है।

पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता की बेटी स्नेहल पुलिस के सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे  पाई तो उस पर संदेह बढ़ गया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बीएचएमएस की पढ़ाई कर रही स्नेहल ने पुलिस को बताया कि धुले में रहने वाले प्रतीक लाले नाम के एक युवक से उसके प्रेम संबंध हैं। परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए उसने भाग कर शादी की तैयारी की और घर में रखे नकदी और गहने चुरा लिए जिससे भविष्य में दोनों को किसी तरह की परेशानी ना हो। पुलिस ने मामले में लाले के साथ उसके दोस्त हेमंत सौंदाणे को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 55 हजार रुपए नकद और 8 लाख 96 हजार रुपए के गहने बरामद कर लिए गए हैं। 

 

Created On :   30 July 2020 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story