26 को मेगा ब्लॉक, परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 4 यात्री गाडिय़ां - कटनी तक अप-डाउन करेगी रीवा - जबलपुर इंटर सिटी 

Mega block on 26th, 4 passenger trains will run on the converted route - Inter city will up and down to Katni
26 को मेगा ब्लॉक, परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 4 यात्री गाडिय़ां - कटनी तक अप-डाउन करेगी रीवा - जबलपुर इंटर सिटी 
26 को मेगा ब्लॉक, परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी 4 यात्री गाडिय़ां - कटनी तक अप-डाउन करेगी रीवा - जबलपुर इंटर सिटी 

डिजिटल डेस्क सतना। मुम्बई-हावड़ा रेल टै्रक के अन्तर्गत कटनी-जबलपुर के बीच निवार के पास हिरन ब्रिज का मेंटीनेंस किया जाएगा। मेगा ब्लॉक के कारण कई सवारी गाडिय़ों को डायवर्ट रूट पर चलाया जाएगा, वहीं शार्ट टर्मिनेट के साथ टे्रनों का स्टेशनों में री-शेड्यूल भी किया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि 26 दिसंबर को डाउन रेलवे टै्रक पर 6 घंटे 10 मिनट और अप रेललाइन में 5 घंटे 10 मिनट का मेगा ब्लॉक रहेगा। हालांकि ब्रिज के मेंटीनेंस के दौरान समय घटाया और  बढ़ाया भी जा सकता है। इसी बीच 26 दिसंबर को रीवा-जबलपुर-रीवा   इंटरसिटी मेगा ब्लॉक के कारण कटनी स्टेशन तक जाएगी।  वापसी में कटनी स्टेशन से रीवा आएगी। जबकि दरभंगा-पुणे(01034) स्पेशल टे्रन कटनी स्टेशन में 50 मिनट का ठहराव लेगी। 
 प्रभावित होंगी ये गाडिय़ां 
कटनी-जबलपुर के बीच हिरन नदी ब्रिज का मेंटीनेंस किए जाने से शनिवार को मेगा ब्लॉक रहने से कटनी, जबलपुर रूट होकर इटारसी जाने वालीं ट्रेनें डायवर्ट रूट बाया कटनी मुड़वारा, बीना के रास्ते इटारसी पहुंचेंगी। इसमें से अप रूट की एक  टे्रन तथा डाउन रूट की 3 टे्रनें शामिल हैं।  दानापुर- पुणे (02150) अप टे्रन बाया कटनी मुड़वारा बीना के रास्ते इटारसी जाएगी। एलटीटी-राजेन्द्रनगर पटना जनता एक्सप्रेस (03202) उधना-मडुआडीह(09057) और पुणे-बरौनी स्पेशल टे्रन इटारसी, बीना कटनी मुडवारा के रास्ते सतना आएगी।
 

Created On :   23 Dec 2020 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story