- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर में शराब दुकान न खोले जाने को...
नगर में शराब दुकान न खोले जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क , गुनौर । शराब दुकान खोले जाने को लेकर लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं जिसमें कस्बा के कभी मंदिर के पास से शराब दुकान हटाए जाने तो कभी जनपद पंचायत के आसपास दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीणजनों व युवाओं ने तहसीलदार आकाश नीरज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शहर में शराब दुकान खोले जाने का मतलब क्या है क्योंकि वही पर बैंक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर सहित अन्य कई विद्यालय को जाने का रास्ता भी है और तो और शहर में कई सरकारी कार्यालय और रिहायशी क्षेत्र हैं जिससे वहां शराब दुकान ना खोली जाए। अगर शराब दुकान खोल दी जाएगी तो लोगों को काफी परेशानी होगी। इसलिए प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे ग्रामीणों में आक्रोश न व्याप्त हो।
Created On :   22 March 2022 11:38 AM IST