एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने सांसद विधायकों को दिया जाएगा ज्ञापन

Memorandum will be given to MP MLAs to implement Advocate Protection Act
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने सांसद विधायकों को दिया जाएगा ज्ञापन
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने सांसद विधायकों को दिया जाएगा ज्ञापन


-अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच की मीटिंग में निर्णय, विधायक   विनय सक्सेना ने कहा-अधिवक्ता हितों हेतु ज्ञापन को विधान सभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हेतु उठाया जाएगा  
डिजिटल डेस्क जबलपुर।  अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच भारत रास्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र कुमार वलेजा जी एवं रास्ट्रीय महासचिव  वेद प्रकाश नेमा  अधिवक्ता के निर्देशानुसार पूरे भारत मे मंच अपने जिले ,शहरों के विधायक एवं सांसदों को ज्ञापन सोपे एडवोकेट प्रोटेक्टन एक्ट हेतु मीटिंग जबलपुर शहर के इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित की गई । शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्षो एव राष्ट्रीय कार्ययकारिणी से मीडिया प्राभारी  राहुल मिश्रा के नेतृत्व में, राष्ट्रीय महासचिव  वेद प्रकाश नेमा  के निर्देशन में राजेश पंजवानी  राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ,  विभा पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,     मनोज सनपाल अधिवक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष    अंजली श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी श्रीमती शशि प्रभा महावर जी अधिवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अमन शर्मा अधिवक्ता जी,ज्योति कुरील  अधिवक्ता सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक निर्णय लिया गया के सभी अपने क्षेत्र के विधायकों सासंदो को ज्ञापन सौपा जाएगा
अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच भारत की मीटिंग में विशेष अतिथि के रूप में विधायक विनय सक्सेना  को आमंत्रित किया गया, विद्यायक म ने अधिवक्ताओ की समस्या को सुना और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को विधानसभा में पारित कराने का प्रयास कराने की बात कही है।
अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच भारत जबलपुर जिला अध्यक्ष प्रवेश खेड़ा, श्रीमती सुजाता दास ,  जयराज सिंह,  शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, तरुण रोहितास , भगीरथ प्रसाद सोनी, रश्मि तिवारी,श्रीमती आशा नायडू, आशा रानी तिवारी, शक्ति त्रिपाठी, कनिका जैन , पापिया घोष,   रेणुका शुक्ला,  अर्चना ठाकुर,  सुनीता डागौर,  नेहा मिश्रा, प्रियंका जैन,   वैभव जैन  , सुश्री प्रसंसा बैस , अनिता साहू,  अशोक बालानी  , ओम प्रकाश रामानी अधिवक्ता मीटिंग में उपस्थित हुए।

Created On :   6 Aug 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story