- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेट्रो बस ने बाइक सवार को रौंदा,...
मेट्रो बस ने बाइक सवार को रौंदा, आधा घंटे बाद मौके पर पहुँची पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका चौक से पहले शांतिनगर मोड़ पर रोड क्रॉस करते समय एक युवक की बाइक गड्ढे के कारण अनियंत्रित होने से जमीन पर िगर गई। युवक सिर के बल जमीन पर िगरा और इसी दौरान पीछे से आ रही मेट्रो बस युवक को रौंदते हुए गुजर गई िजसके कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रविवार की शाम करीब पौने 6 बजे हुई इस घटना के बाद राहगीरों ने बस को रोककर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने गोहलपुर थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस आधा घंटे बाद मौके पर पहुँची, जिसके कारण करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। हालाँकि बाद में पुलिस ने बस जब्त करके थाने पहुँचाई और युवक के शव को पीएम के लिए मेडिकल पहुँचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेट्रो बस के चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि ित्रमूर्ति नगर राम मंदिर के समीप रहने वाले संजय राय का छोटा बेटा दीपांशु राय 19 वर्ष रविवार की दोपहर अधारताल में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गया था। शाम करीब पौने 6 बजे दीपांशु घर लौट रहा था, तभी शांति नगर मोड़ पर रोड क्रॉस करते समय उसकी बाइक गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर गिरी और पीछे से आ रही मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए- 0746 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बस दीपांशु के ऊपर से गुजार दी। जिसमें दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
तड़पता रहा दीपांशु, तस्वीरें-वीडियो बनाते रहे लोग
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये था िक एक्सीडेंट के बाद करीब पाँच िमनट तक दीपांशु मौके पर तड़पता रहा। लेकिन किसी ने भी उसे चंद कदम दूर मेट्रो अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। कुछ लोग बस में तोडफ़ोड़ करते रहे और कुछ लोग मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समय रहते दीपांशु को अस्पताल पहुँचा दिया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
पूरे परिवार का चहेता था दीपांशु
दीपांशु के एक्सीडेंट होने की सूचना उसके परिचित के लोगों ने जैसे ही उसके पिता संजय राय को घर पर दी तो वे अपने पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक शव को मेडिकल ले जाया गया था। दीपांशु अपने परिवार में सबसे छोटा था, इसलिए माता-पिता और बड़ा भाई राजा उर्फ कृष्णकांत सभी लोग उसे बहुत चाहते थे। दीपांशु की मौत होने पर उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है और मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।
Created On :   13 Feb 2022 11:14 PM IST