- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेयरियों के दूध की जाँच शुरू, 10...
डेयरियों के दूध की जाँच शुरू, 10 वाहनों से लिए गए सैम्पल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन ने डेयरियों के दूध और अन्य उत्पादों की जाँच शुरू की है। पहले ही दिन करीब 10 डेयरियों के वाहनों को रोका गया और दूध, मावा व पनीर के 12 सैम्पल कलेक्ट कर जाँच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि निरीक्षक देवकी सोनवानी ने टीम के साथ अधारताल थाने के सामने डेरा डाला और दोपहर बाद जितने भी वाहनों में दूध की आवाजाही होती नजर आई सभी को रोका गया। इस दौरान टीम के सदस्य व पुलिस कर्मी हर वाहन से दूध तथा दूध के अन्य उत्पादों के नमूने लेते रहे और पंचनामा भी तैयार किया गया। इस प्रकार करीब 10 वाहनों से सैम्पल लिए गए। श्रीमती सोनवानी ने बताया िक यह कार्रवाई लगातार चलेगी और डेयरियों की जाँच भी होगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे, मुकुंद झरिया, पंकज श्रीवास्तव, सारिका दीक्षित, माधुरी मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
इन डेयरियों के लिए नमूने-
कार्रवाई के दौरान तरुण केसरवानी डेयरी, लाल डेयरी, गुप्ता डेयरी, अमर सिंह डेयरी, महावीर डेयरी, मुकेश डेयरी, नरेंद्र डेयरी, राज डेयरी, अभिषेक डेयरी आदि पर कार्रवाई करते हुए सैम्पल लिए गए। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डा. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, सुशीला कनौजिया, मनीष शर्मा आदि ने कलेक्टर से मुलाकात कर जांच की मांग एक दिन पूर्व ही की थी।
Created On :   20 Sept 2022 11:26 PM IST