सुपारी कारोबारी के घर लाखों की चोरी

Millions stolen from betel nut traders house
सुपारी कारोबारी के घर लाखों की चोरी
सुपारी कारोबारी के घर लाखों की चोरी


 

कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात से सनसनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपाल सदन दमोहनाका निवासी सुपारी कारोबारी अखिलेश अग्रवाल के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर, नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस सिंघम बनी घूमती है और गली-मोहल्लों में चोर उचक्कों का राज है। गस्त और पेट्रोलिंग की प्रथा बंद सी होने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में जुटी रहती है।
पुलिस के अनुसार गोपाल सदन निवासी श्री अग्रवाल का मुकादमगंज में सुपारी का थोक कारोबार है। वे 19 जुलाई को घर पर ताला लगाकर सपरिवार अपनी बहन के घर प्रयागराज गये थे। गुरुवार की सुबह वापस लौटने पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अलमारियों में रखे नकदी व जेवर आदि गायब थे। लाखों की चोरी को रफा-दफा करने पुलिस कुल ढाई लाख की नकदी व जेवर चोरी होना बता रही है। वहीं जानकारों का कहना है कि कारोबारी के घर से कई लाख नकदी व लाखों के जेवर चोरी गये हैं। उधर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जाँच कराई गई एवं घर व आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं।

Created On :   22 July 2021 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story