मुरुम के अवैध उत्खनन की सूचना पर नहीं पहुंचे खनिज निरीक्षक

By - Safal Upadhyay |17 March 2023 1:36 PM GMT
शहडोल मुरुम के अवैध उत्खनन की सूचना पर नहीं पहुंचे खनिज निरीक्षक
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां में मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद भी खनिज विभाग के निरीक्षक मौके पर नहीं पहुंचे। स्थानीयजनों ने बताया कि ग्राम मझगवां एवं लमरो में ग्रेवल सडक़ निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए मझगवां के सलैयाटोला में उस स्थान से मुरुम का अवैध खनन कराया जा रहा है जिसे सिंचाई विभाग ने जलाशय निर्माण के लिए अधिगृहित किया है। बताया गया है कि खनन के लिए ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं है। पंचायत द्वारा भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। मंगलवार को अवैध खनन की सूचना खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा को दी गई थी, लेकिन वे दूसरे दिन भी मौके पर नहीं पहुंचे।
Created On :   17 March 2023 1:36 PM GMT
Next Story