मिनी ट्रक को पीछे से हाइवा फिर ट्रॉला ने मारी टक्कर, एक की मौत

Mini truck overtakes Hiva again, Trola collapses, one killed
मिनी ट्रक को पीछे से हाइवा फिर ट्रॉला ने मारी टक्कर, एक की मौत
मिनी ट्रक को पीछे से हाइवा फिर ट्रॉला ने मारी टक्कर, एक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में नागपुर-रीवा नेशनल हाईवे पर सुबह 5 बजे के करीब भीषण हादसा हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही दिशा में जा रहे तीन वाहन एक के बाद एक करके आपस में टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनी ट्रक हाईवे पर तेज गति से जा रहा था, सोनू ढाबा के पास पीछे से आ रहे हाइवा के चालक ने ट्रक को टक्कर मारी, जिसके बाद मिनी ट्रक कुलाटी खाकर पलट गया। इस बीच पीछे से आ रहा ट्राला दोनों वाहनों से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक वाहन में फँस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद घंटों हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा। सूत्रों के अनुसार भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोनू ढाबा के पास सुबह हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि मिनी ट्रक 407 क्रमांक एमपी 20 जीए 9424 हाईवे पर  पाटन से भेड़ाघाट की ओर जा रहा था। उसके पीछे आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 जीए 4783 के चालक ने पीछे ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही मिनी ट्रक के सामने के दो चके एक्सल सहित टूटकर बाहर निकल गए और ट्रक पलट गया। इसी बीच पीछे तेज गति से आ रहे ट्राला क्रमांक एमएच 40 एके 7557 ने दोनों वाहनों को भिड़ता देख वाहन को मोड़ा और वह डिवाइडर से टकराया, वहीं पिछला हिस्सा हाइवा से टकराया जिससे तीनों वाहन आपस में उलझकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक में फँसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक राम सिंह मरावी निवासी मंडला का रहने वाला है।
 

Created On :   21 Feb 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story