रेत का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक जब्त

Mini truck seized while transporting sand illegally
रेत का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक जब्त
रेत का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।  खनिज का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने राजस्व विभाग के साथ ही खनिज विभाग की टीम भी जाँच कर रही है। गुरुवार को सूचना मिली कि मझौली तहसील के ग्राम बुडरई में हिरन नदी से रेत का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। टीम ने तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले के नेतृत्व में जाँच की और अवैध परिवहन करते एक मिनी ट्रक जब्त किया। वहीं थाना मझौली में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार ने बताया कि रेत के अवैध परिवहन के मामले में वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2074 को उमरिया ढिरहा से बनखेड़ी मार्ग पर पूछताछ के लिये रोका गया था। पूछताछ में ड्राइवर रज्जन चौधरी ने बताया कि वाहन को जितेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा विकास साहू से किराये पर लिया गया है। वाहन से रेत हिरन नदी के टिकुरीघाट से भरकर लाई जा रही थी। वाहन के साथ ही 16 सौ घनफीट रेत भी जब्त की गई है।
 

Created On :   1 Jan 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story