दो बसों के बीच दब गया नाबालिग खलासी -गाड़ी रिवर्स करते सतय हुआ हादसा

Minor calf buried between two buses - Accidental accident occurred while reversing the train
दो बसों के बीच दब गया नाबालिग खलासी -गाड़ी रिवर्स करते सतय हुआ हादसा
दो बसों के बीच दब गया नाबालिग खलासी -गाड़ी रिवर्स करते सतय हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बस अड्डे पर दो बसों के बीच दबने से नाबालिग खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया,वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय आकाश कुशवाहा निवासी सिलगी थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना यहां सेमरी कोच क्रमांक एमपी 19 पी 0668 में खलासी का काम करता था। दोपहर को लगभग ढाई बजे गुनौर जाने की बारी आने पर चालक गाड़ी को निर्धारित जगह पर लगाने के लिये बैक कर रहा था तब आकाश पीछे खड़े होकर इशारे से उसकी मदद करने लगा। लेकिन चालक ने लापरवाही पूर्वक एक झटके में बस को पीछे कर दिया। जिससे नाबालिक खलासी अपनी गाड़ी और पीछे खड़ी बस के बीच दब गया। यह हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ड्युटी पर मौजूद आरक्षक दिलीप तिवारी मौके पर आ गये और सेमरी कोच को आगे बढ़वाकर बुरी तरह घायल खलासी चालक-परिचालक की मदद से जिला अस्पताल भेजा,जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव मरचुरी में रखवाने के बाद परिजन को सूचित कर दिया तो बस जब्त कर ली।
कम उम्र के लड़कों की भरमार
बसों में कम उम्र के कई लड़के खलासी गीरी करते है। ज्यादातर गरीब परिवारों से आते है जो माता-पिता का हाथ बंटाने के लिए जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। निकी मजबूरी का फायदा बस मालिको द्वारा उठाया जाता है। वहीं पुलिस से लेकर तमाम सरकारी अमला बालश्रम कानून का उल्लंघन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के बजाय अब मूक दर्शक बना बैठा है। 
 

Created On :   21 Oct 2019 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story