- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंदारा में गिरने से नाबालिग की...
इंदारा में गिरने से नाबालिग की मौत, परिजन को हत्या का संदेह
डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में नाबालिग की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साईं बाबा मंदिर के पास टिकुरिया टोला में रहने वाला विक्रम पुत्र कल्लू मेहतर 17 वर्ष के मोबाइल पर शुक्रवार रात को मोनू नामक युवक ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया तो वह खाना छोड़कर घर से निकल गया। तकरीबन 10 बजे बड़े भाई अर्जुन के पास उक्त युवक ने फोन कर विक्रम के आरएस कॉलोनी में बने लल्ला कुशवाहा के इंदारा में गिरने की खबर दे दी, जिससे घर में हड़कम्प मच गया और परिजन फौरन मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस को भी यह खबर दे दी गई, लेकिन रात में सर्चिंग के दौरान नाबालिग नहीं मिला।
एसडीईआरएफ ने दो घंटे में बाहर निकाली लाश
शनिवार तड़के 4 बजे से एसआई वर्षा सोनकर ने पुलिस टीम के साथ एक बार फिर तलाश शुरू की, मगर जब लाश बरामद नहीं हुई तो साढ़े 8 बजे एसडीईआरएफ के दस्ते को बुला लिया गया। तब 8 सदस्यीय दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र पांडेय ने मोर्चा संभाल लिया और साजो सामान के साथ प्रशिक्षित गोताखोरों को कुएं में उतारा, जिन्होंने लगभग 50 फीट गहरे कुएं की तलहटी से युवक का शव बरामद कर लिया, जिससे रस्सी के जरिए सुबह साढ़े 10 बजे बाहर निकाल लिया गया।
परिजन ने लगाए आरोप
मृतक की मां आशा और भाई अर्जुन ने मोनू समेत 3-4 लोगों पर जान-बूझकर कुएं में धक्का देते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। टीआई देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   5 July 2021 4:52 PM IST