मां की डांट के डर से 12 वर्षीय मासूम ने उठाया यह कदम, पुलिस हुई हैरान

Minor girl took this step in the fear of scolding from mother
मां की डांट के डर से 12 वर्षीय मासूम ने उठाया यह कदम, पुलिस हुई हैरान
मां की डांट के डर से 12 वर्षीय मासूम ने उठाया यह कदम, पुलिस हुई हैरान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। माता पिता की डांट का खौफ बच्चों को किस तरह गुमराह कर सकता है। इसका ज्वलंत उदाहरण कल यहां देखने मिला। थाना लार्डगंज में बीती रात 11 बजे श्रीमति सरिता यादव उम्र 33 वर्ष निवासी उजारपुरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी कु. आस्था यादव उम्र 12 वर्ष 8 माह की कक्षा 6वीं में चेरीताल कन्या शाला में पढ़ती है। आस्था स्कूल से आने के बाद घर पर थी जो शाम 4 बजे खेलने जाने का कहर निकली थी जब शाम 7 बजे तक वह वापस नहीं आयी तो आस - उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात उसकी 12 वर्षिय बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा 12 वर्षिय गुमशुदा बच्ची की शीघ्र तलाश पतासाजी किये हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन मे नपुअ कोतवाली दीपक मिश्रा, के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। कन्ट्रोलरूम द्वारा वायरलैस सेट के माध्यम से गुमशुदा बच्ची के सम्बंध में रात्री गश्त में लगे थाना प्रभारियों एवं थानों के समस्त चैक गश्त अधिकारियों को चीता मोबाईलों को डायल 100 वाहन में तैनात कर्मचारियों को बताते हुये रेल्वे स्टैशन बस स्टैण्ड में तलाश करने हेतु कहा गया। गुमशुदा बच्ची की फोटो जबलपुर पुलिस एवं थानों के द्वारा बनाये गये ग्रुपों में डाली गयी, साथ ही जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. से संपर्क कर जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. के वाट्सअप ग्रुपों में भी फोटो डलवाई गयी।

पतासाजी के दौरान रात्रि लगभग 1 बजे आस्था यादव उजारपुरवा में खडे़ एक आटो में, आटो का कव्हर ओढ़कर सोती हुई मिली, जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। बेटी को देखते ही माता पिता के चेहरे खिल उठे।

कु. आस्था ने पूछताछ पर बताया कि उसने खेलते समय घर के पास खडे़ आटो में चिपके सिक्के को निकाल दिया था, जिस पर आंटी ने कहा कि मै तुम्हारी मम्मी से शिकायत करूंगी, तो वह  डर गयी थी कि मम्मी डाटेंगी, डांट की डर के कारण घर न जाकर घर के पास गली में खडे़ आटो मे जाकर सो गयी थी।

 

Created On :   22 Jan 2019 11:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story