- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेनिंग के लिए जबलपुर आई युवती से...
ट्रेनिंग के लिए जबलपुर आई युवती से दुराचार - ओमती थाने में मामला दर्ज, आरोपी को दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिंगरौली में एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट पर पदस्थ 28 वर्षीय युवती कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर की ट्रेनिंग के लिए जबलपुर आई थी। यहाँ उसकी पहचान एक युवक से हुई और उसने युवती को झाँसा देकर उसका दैहिक शोषण किया फिर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पीडि़त युवती ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दुराचार के आरोपी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेनिंग के लिए यहाँ आई युवती 3 जून को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रादुविवि गयी थी, तो वहाँ पर उसकी पहचान सोनू चौरया निवासी छिंदवाड़ा से हुई। दोनों के बीच दोस्ती होने पर उन्होंने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया था और फिर जब युवती ने उसे थैंक्यू कहने कॉल किया तो सोनू ने बातचीत करते हुए उसके रहने के लिए चौथापुल के पास एक होटल में रुकने की व्यवस्था कराई थी फिर वह भी युवती के रूम के नीचे वाले रूम में रहने लगा था। उसके बाद 26 जून को युवती का जन्मदिन था तो सोनू ने उसे अपने कमरे में बुलाया और जबरन उसका दैहिक शोषण किया और शादी का झाँसा देकर शांत करा दिया। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सोनू चौरया को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   24 Dec 2020 2:42 PM IST