एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता, सर्चिंग जारी

missing air force helicopter in Arunachal pradesh
एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता, सर्चिंग जारी
एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता, सर्चिंग जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। वायुसेना के एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वायुसेना के एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से शाम 4 बजे के करीब उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत अभियान के लिए रवाना हुए हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद संपर्क टूट गया। फिलहाल इसकी तलाश जारी है।

रिजिजू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मंगलवार को ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में एक खेल के मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। रिजिजू ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के लापता होने की जानकारी ट्वीट की थी। रिजिजू ने ट्वीट किया, मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है। पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है।

Created On :   5 July 2017 9:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story