लापता बालक की मिली लाश, हत्या की आशंका - गोसलपुर हृदयनगर क्षेत्र से दो दिन पहले हुआ था लापता 

Missing childs dead body, fear of murder - Goslpur was missing two days before Hridaynagar area
लापता बालक की मिली लाश, हत्या की आशंका - गोसलपुर हृदयनगर क्षेत्र से दो दिन पहले हुआ था लापता 
लापता बालक की मिली लाश, हत्या की आशंका - गोसलपुर हृदयनगर क्षेत्र से दो दिन पहले हुआ था लापता 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम हृदयनगर से दो दिन पहले लापता हुए 12 वर्षीय बालक का रविवार को पंप हाउस के पीछे क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। बालक की लाश को जानवर नोंच कर खा गये थे। बालक का शव बरामद होने की घटना से गाँव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने बालक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव बरामद कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार 28 मई को थाने पहुँचकर हृदय नगर निवासी बालकृष्ण काछी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा दीपेश काछी शुक्रवार की शाम को अपनी दादी के घर से खाना खाकर निकला था। उसके बाद वह गायब हो गया था। देर रात तक उसका सुराग नहीं लगने पर परिजनोंं ने बालक का अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस बालक की पतासाजी में जुटी थी लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। रविवार रात 9 बजे पंप हाउस के पीछे से लाश की बदबू आने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद किया जिसकी पहचान लापता बालक दीपेश के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि बालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगाया जा रहा है, वहीं पीएम रिपोर्ट में मौत का सही कारण पता चल सकेगा। 
 

Created On :   31 May 2021 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story