- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो विभाग की गफलतबाजी - बिजली कंपनी...
दो विभाग की गफलतबाजी - बिजली कंपनी के अधिकारी भूल जाते हैं चालू-बंद करना, निगम नहीं लगा रहा टाइमर
टाइमर और लीवर के फेर में रोज अँधेरे में डूब रहीं कई कॉलोनियाँ, लोग परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विद्युत विभाग और नगर निगम इन दो विभागों के बीच की गफलतबाजी के कारण त्रिमूर्ति नगर कॉलोनी की गलियाँ शाम ढलते ही अक्सर अँधेरे में डूब जाती हैं। जैसे-जैसे रात होती है, घोर अँधेरे में चोरी से लेकर अन्य वारदातों का खतरा भी बना रहता है। इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें न जलने का मुख्य कारण विद्युत पोल में लगाए जाने वाले टाइमर और लीवर दोनों ही गायब होना बताया जाता है। विद्युत पोल में टाइमर लगाने का काम नगर निगम का है, विजय नगर संभाग के अधिकारी द्वारा निगम प्रशासन को अनेक पत्र लिखे जाने के बाद भी टाइमर नहीं लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बिजली सप्लाई ऑन-ऑफ करने वाला लीवर तक विद्युत पोल से गायब हो गया है। इसकी परवाह भी निगम अधिकारियों को नहीं है, जिससे रोज स्ट्रीट लाइट चालू और बंद करने की समस्या आ रही है और पूरा क्षेत्र अँधेरे में डूब जाता है।
विजय नगर संभाग के अधिकारी द्वारा निगम प्रशासन को पत्र लिखकर जिन स्थानों और पोल में स्विच लगाने कहा गया है, उनमें सर्वोदय नगर पोल क्रमांक जेड-62, एकता नगर एएन-18, स्कीम नंबर-41, घड़ी चौक के 15/सी, दीनदयाल फोर पोल, एसबीआई चौक पोल क्रमांक आरटी-21/10, शांतिनगर एससी-26, यादव कॉलोनी वाय-66, हाटबाजार रोड के-15/सी, आश्रय परिसर कमलानेहरू नगर केएन-13, कमला नेहरू नगर केएन-4/ए/1, त्रिमूर्ति नगर टीएन-1, लिंक रोड वाय-37, वाय-38, लाला चौक एमएन-28, एचबी कॉलेज के समीप विद्युत पोल क्रमांक के-28 शामिल हैं।
फ्यूज उडऩे की भी समस्या
बताया जाता है कि इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट बंद होने का एक कारण इनका बार-बार फ्यूज उडऩा भी बताया जा रहा है। विद्युत पोल में टाइमर और लीवर सुविधा न होने के कारण जब कभी सप्लाई चालू की जाती तो सीधे सप्लाई होने के कारण फ्यूज उडऩे की समस्या आती है। बार-बार फ्यूज उडऩे से कभी भी विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है और जब बिजली कर्मी जाकर फ्यूज जोड़ते हैं तो सप्लाई चालू हो जाती है।
कई स्थानों में आ रही समस्या
केवल त्रिमूर्ति नगर ही नहीं बल्कि विजय नगर संभाग के अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी, अनमोल नगर, शास्त्री विहार समेत अनेक स्थानों में इस तरह की समस्या पिछले कई दिनों से आ रही है। इसके अलावा कई स्थानों में तो यह भी देखने को मिलता है कि दिन भर स्ट्रीट लाइट जलती है मगर इस ओर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।
इनका कहना है
विद्युत पोल में न तो टाइमर है और न ही लीवर लगाए गए हैं। इससे स्ट्रीट लाइट में समस्याएँ आ रही हैं। कई स्थानों पर स्विच लगाने नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है।
अल्पा ठाकुर, कार्यपालन अभियंता, विजय नगर
Created On :   7 Aug 2021 5:47 PM IST