- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शासकीय राशि का दुरुपयोग, 1 और...
शासकीय राशि का दुरुपयोग, 1 और बर्खास्त, 3 सस्पेंड
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शासकीय राशि का दुरुपयोग करने और िवकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने 3 और ग्राम पंचायतों के सचिव को निलंबित कर दिया है, वहीं 1 ग्राम रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है। ध्यान रहे कि गुरुवार को भी मनरेगा और पंच परमेश्वर योजना की राशि में घालमेल करने पर 4 पंचायत सचिव को निलंबित किया गया था और 4 रोजगार सहायकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई के साथ ही 70 अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था।
विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने तथा शासकीय राशि का दुरुपयोग करने के मामले में विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत कंजड़ के सचिव राम गोपाल शर्मा, विकासखंड पनागर की ग्राम पंचायत इमलिया टीकारी के सचिव कमलेश पटेल तथा विकासखण्ड कुंडम की ग्राम पंचायत बडख़ेरा के सचिव भाग सिंह को सस्पेंड किया गया है। इन्हें मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना की राशि का दुरुपयोग करने तथा वसूली के आदेश के बावजूद राशि वापस नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन कॉल में इन ग्राम पंचायत सचिवों को सम्बंधित जनपद पंचायत कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
अनुपस्थित रहने और मारपीट का भी आरोप-
सीईओ ने जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत धनपुरी के रोजगार सहायक विकास द्विवेदी की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के साथ-साथ ग्राम रोजगार सहायक पर बिना पूर्व सूचना के कत्र्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा ग्राम पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने एवं धमकी देने के आरोप भी थे।
Created On :   6 Aug 2021 10:53 PM IST