- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड जिले में बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य...
बीड जिले में बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं, माजलगांव में घुमक्कड़ों का हो रहा एंटीजन टेस्ट
डिजिटल डेस्क, बीड। विधायक संदीप क्षीरसागर ने जिला अस्पताल के नर्सिंग छात्रावास में 65 ऑक्सीजन सहित बैड तैयार कराएं हैं। जिससे स्थानीय मरीजों को फायद होगा। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीजों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके हल को लेकर कदम उठाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड सेंटर का भी दौरा किया। साफ सफाई और आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दी। इस मौके पर जिला सर्जन डॉ सूर्यकांत गीते आरएमओ. डाॉ राठौड़, डॉ हुबेकर, डॉ सचिन आंधलकर, संगीता धिडकर उपस्थित थे।
सड़क पर घूमनेवाले का हो रहा एंटीजन टेस्ट, मचा हड़कंप
वहीं माजलगांव में सडक पर घुमनेवाले का एंटीजन टेस्ट हो रहा है। जिससे लोगों में हड़कंप मचा है। नगर निगम, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग ने एंटीजन टेस्ट अभियान चलाया। मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अपील की जी रही है कि लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। लेकिन बेवजह घूमने वालों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। दोपहर एक बजे तक 133 लोगों के टेस्ट किए गए। इसमे 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है।
सामाजिक जागरूकता के साथ कोविड केयर सेंटर स्थापित
उधर गेवराई में जयभवानी शिक्षा संकुल में 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। शनिवार को सामाजिक जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझते हुए, कोविड केयर सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया। लापरवाही के कारण एचआरसीटी स्कोर बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय बन गया है। पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने गांव-गांव में कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा कर तुरंत जांच करवाने की अपील की, जिससे रोगियों की संख्या में वृद्धि नहीं होनी सके। पहले चरण में 100 बेड केंद्र में लगा दिए गए। दूसरे चरण में उनकी संख्या बढ़ा 200 की जाएगी।
Created On :   18 April 2021 4:24 PM IST